Chaibasa (Sukesh) : गोईलकेरा थाना अन्तर्गत
झिलरुवा गांव में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के
अंगरक्षक की हत्या कर लूटे गये हथियार से पशु व्यापारी की हत्या कर 15 लाख लूटने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
है. गिरफ्तर में आए अपराधियों में हाटगम्हरिया का नितेश
चातोम्बा और जॉन संजय
लामाय शामिल
है. इनके पास से एक दोनाली देशी कट्टा, दो जिन्दा गोली, एक
कारतुस का खोखा, एक लोहे की दाउली, एक नकली पिस्टल, एक
मोबाईल व
पाँच बाइक बरामद हुई
है. सोमवार देर शाम को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी
दी. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-adarsh-middle-school-honored-the-alumnus/">गालूडीह
: आदर्श मध्य विद्यालय ने पूर्व छात्रा को किया सम्मानित खदेड़ कर पुलिस जवानों ने पकड़ा
उन्होंने बताया कि लूट की पूरी योजना जेल में तैयार की गई
थी. कुख्यात अपराधी नितेश चातोम्बा, ललित
सिजुई ने अपने अन्य सात सहयोगियों के साथ मिलकर
रायरंगपुर थाना अन्तर्गत
बदढ़ा गांव में एक पशु व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर उससे 15 लाख रुपये लूट लिया
था. एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि राजनगर सरायकेला के तरफ से एक कुख्यात अपराधी नितेश
चातोम्बा अपने एक साथी के साथ चाईबासा की ओर लूट की घटना को अंजाम देन उद्देश्य से आने वाला
है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-advocates-on-pen-down-strike-against-increase-in-court-fees-stayed-away-from-judicial-work/">चाईबासा
: कोर्ट फीस में हुई बढ़ोत्तरी के खिलाफ पेन डाउन हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, न्यायिक कार्य से रहे दूर इस सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर
आयता गाँव के कुजू पुलिया के निकट चेकनाका लगाकर वाहनों की जांच शुरु की
गई. जांच के क्रम में एक
मोटरसाईकिल पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने जिले पुलिस ने
खदेड़कर पकड़ लिया.उक्त अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता पूर्व में भी रंगदारी, चोरी, लूट, डकैती तथा हत्या जैसे
कांडों में भी स्वीकार किया
हैं. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-subroto-mukherjee-cup-football-competition-concluded-at-birsa-munda-stadium-seraikela/">सरायकेला
: बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न 2021 के दिसंबर माह के बाद से बना था एक गैंग
2021 के दिसम्बर माह में अभियुक्त नितेश
चालोम्बा जेल से छूटने के बाद चंदन सिंह उर्फ गली समीर
मुण्डा उर्फ जमादार, मनोज कल,
गोविन्द माँझी, पलटन कुलडी, पंक्ति नाग सर्प उड़िया, श्याम या उर्फ
दिपक परेशा उर्फ प्रेम ललित
सिजुई अशोक जोको, राकेश ठाकुर संग शिवशंकर जोको,
हरिश गोप, रतनलाल ताँती, संजय लामा, आनंद
पुरती बृहस्पति गोराई विजयन सिपाही मोदरा,
मारकण्डेय कुटिया तथा
सोमाय सुण्डी के साथ मिलकर एक आपराधिक गिरोह
बनाया. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र एवं ओडिसा के सीमावर्ती जिला में विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम
दिया. उक्त अभियुक्तों में से समीर जमादार, मनोज कुबल,
गोविन्द गौड़ी पलटन ही रंजित नाग उर्फ उड़ीया, ललित सिजु, गोपाल वोती,
सोगाम सुण्डी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी
है. इनके पास से पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के
अंगरक्षक का हथियार भी बरामद कर लिया गया
था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment