Search

चाईबासा: पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए 34 आइइडी बम लगाने वाले भाकपा माओवादी सदस्य समेत दो गिरफ्तार

Chaibasa : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के दो सदस्यों को पश्चिमी सिंहभूम जिले में गिरफ्तार किया गया है. चाईबासा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संगठन के सक्रिय सदस्य डिबरू उर्फ दिबु हेम्ब्रम को सोनुवा के झंपुरा बाजार के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गोइलकेरा थाना में एक मामले में अभियुक्त कुंदा बोयपाई उर्फ बेहरा बोयपाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. कुंदा बोयपाई मारादिरी डैम के पास पुलिस फोर्स को क्षति पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर 34 आइइडी बम लगाने में शामिल था. इसमें डिबरू उर्फ दिबु हेम्ब्रम पर सोनुवा, कराईकेला व गुदड़ी थाना में विभिन्न धाराओं के साथ सीएलए एक्ट दर्ज है. जबकि कुंदा बोयपाई का गोइलकेरा थाना में 17 सीएलए एक्ट मामला दर्ज है. एसपी अजय लिंडा ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सोनुवा अंचल के नेतृत्व में गठित टीम ने डिबरू उर्फ दिबु हेम्ब्रम को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. जबकि गोइलकेरा प्रभारी सुमन कुमार कंठ के नेतृत्व में कुंदा बोयपाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp