Search

चाईबासा : पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, भर्ती

Chaibasa : चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर सांगा जाटा स्थित टोल टैक्स के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की है. दोनों घायलों को पांड्रासाली ओपी पुलिस की मदद से लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों की पहचान सरायकेला जिला के रागरगी गांव निवासी लक्ष्मण तापे और झारखंड गोप के रूप हुई है. इस हादसे में झारखंड गोप की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसका चेहरे, मुंह, सिर, पैर, हाथ में चोट लगी है. लक्ष्मण तापे का बायां पैर टूट गया है. उसके भी चेहरे और शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटें आई हैं. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों झारखंड गोप को रेफर कर दिया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CHAIBASA-SAGAJATA-11-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" />   इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु

: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
जानकारी के अनुसार वे दोनों युवक एक बाइक से बुधवार की रात चाईबासा की ओर से घर रागरगी जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में सांगाजाटा के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे गिर गए. धक्का मारने के बाद पिकअप वैन चाईबासा की ओर तेजी से भाग गया. घटनास्थल पर दोनों घायलों वहां से गुजर रहे दो युवकों ने देखा और दोनों को पहचान गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp