Search

चाईबासा: अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, छह हजार पांच सौ रुपये बरामद

Chaibasa: प्रतिबंधित व अवैध लॉटरी टिकट के कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए पुलिस ने शनिवार देर शाम दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 65 सौ रुपये नगद और अवैध लॉटरी टिकट बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सदर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार कुरैशी मुहल्ला निवासी असलम कुरैशी और मेरीटोला निवासी देशप्रेमी लकड़ा शामिल है. इसे भी पढ़ें: PLFI">https://lagatar.in/plfis-sub-zonal-commander-asked-for-a-levy-of-five-lakh-rupees-from-the-retired-soldier/">PLFI

के सबजोनल कमांडर ने रिटायर्ड सैनिक से मांगी पांच लाख रुपये की लेवी

अवैध लाटरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है देशप्रेमी 

न्यायिक हिरासत में भेजने के पहले पुलिस ने दोनों आरोपियों का कोविड जांच कराने सदर अस्पताल में भेजा. जांच में एक आरोपी पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद दोनों को कोविड वार्ड में भर्ती  कराया गया. ज्ञात हो कि आरोपी देशप्रेमी लकड़ा पहले भी अवैध लॉटरी टिकट बिक्री करने के मामले में जेल जा चुका है. थाना में पूछताछ के क्रम पुलिस को इस धंधे से जुड़े कुछ अहम जानकारी प्राप्त हुई है. छापेमारी अभियान से अवैध लॉटरी टिकट बेचने वालों के बीच हड़कंप मचा रहा. इसे भी पढ़ें: पीएम">https://lagatar.in/the-spg-commandos-engaged-in-the-security-of-pm-modi-have-the-great-destroyer-fn-2000-assault-rifle-and-p90-submachine-gun/">पीएम

मोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो के पास होती है महाविनाशक एफएन-2000 असॉल्‍ट राइफल और पी90 सबमशीन गन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp