Search

चाईबासा : दीवार गिरने से दो बच्चों की दबकर मौत, एक घायल

Chaibasa : टोंटो थाना के बड़ा झींकपानी में एक पुराने घर की दीवार गिर गई. इस दीवार के मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गयी. एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे की है. दोनों मृतक टोंटो के बड़ा झींकपानी गांव निवासी बुधन सिंह हांसदा के 4 वर्षीय बेटा सचिन हांसदा और दुर्गा हांसदा के 4 वर्षीय बेटे मंगल सिंह हांसदा शामिल हैं. जख्मी मोरन सिंह हांसदा के 5 वर्षीय बेटा राजन हांसदा भी उसी गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे तीनों बच्चे एक पुराने मकान के बाहर दीवार किनारे खेल रहे थे. उसी समय अचानक घर की दीवार गिर गई, जिससे दीवार के मलबे से तीनों बच्चे दब गए. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-students-learned-the-importance-of-advaita-vedanta-in-philosophy/">चक्रधरपुर

: विद्यार्थियों ने जाना दर्शनशास्त्र में अद्वैत वेदान्त का महत्व
घटना की जानकारी मिलते ही सभी ग्रामीण जुट गए और मलवा हटा कर बच्चों को निकाला गया. दीवार के मलबे से दब जाने से दो बच्चों की घटनास्थल पर मौत हो गई. एक बच्चे का बायां पैर टूट गया. तीनों को घटनास्थल से उठा कर ग्रामीणों ने दोपहर 2.30 बजे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दो बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जख्मी बच्चे का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मकान बहुत पुराना था. अचानक बिना हवा पानी के दीवार गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही टोंटो थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp