मरीन ड्राइव में कार ने टेंपो को मारी टक्कर, तीन घायल
भारतीय सांस्कृतिक चेतना जागृत की थी
[caption id="attachment_306095" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> विश्व गुरु के चित्र पर माल्यार्पण करती विद्यालय की प्रचार्या रेखा कुमारी[/caption] शिक्षिका मनीषा सिन्हा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रवीन्द्र नाथ टैगोर ऐसे कवि थे जिनकी दो रचनाएं दो देशों का राष्ट्रगान है. शिक्षक देवानंद तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कवि गुरु एक विश्व विख्यात कवि, साहित्यकार ,दार्शनिक, संगीतकार ,चित्रकार और नाटककार थे. उन्होंने अपने साहित्य के माध्यम से लोगों में भारतीय सांस्कृतिक चेतना जागृत की थी. संगीत शिक्षक ओसी दास के नेतृत्व में श्रेया रॉय व शाइनी दत्ता ने रवीन्द्र संगीत प्रस्तुत किया. मंच संचालन अनुष्का कच्छप ने किया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment