Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : चाईबासा संत जेवियर कल्याण केंद्र चाईबासा में चौथी जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ पश्चिमी सिंहभूम के बैनर तले आयोजित की
गई. एसआर रूंगटा ग्रुप के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में 200 कराटेकारों ने भाग
लिया. प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी सह सहायक पुलिस अधीक्षक पारस राणा शामिल
हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कराटे हमारे जीवन में अनुशासन लाती
है. इसीलिए आज के दौर के अनुसार सभी को कराटे का प्रशिक्षण लेना चाहिए, खास कर
लड़कियों को कराटे सीखना अति आवश्यक
है. सभी बच्चों को किसी न किसी खेल से
जुड़े रहना
चाहिए. क्योंकि खेल शरीर का व्यायाम होता है और व्यायाम मस्तिष्क को मजबूत बनाती है, जो पढ़ाई के लिए बहुत उपयोगी साबित होता
है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-6-people-injured-in-two-road-accidents-in-pirtand-condition-of-3-critical/">गिरिडीह
: पीरटांड़ में दो सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोग घायल, 3 की हालत नाजुक अतिथियों ने विजेताओं के बीच किया पुरस्कार वितरण
पुरस्कार वितरण समारोह में सहायक पुलिस अधीक्षक पारस राणा, एलआरडीसी एजाज अनवर, पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, चाईबासा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संत जेवियर बालक उच्च विद्यालय चाईबासा के प्रधानाध्यापक फादर
यूजीन एक्का, संत जेवियर बालक उच्च विद्यालय
लुपुंगुटु के प्रधानाध्यापक फादर किशोर, डॉक्टर विजय मूंदड़ा, संत मेरी स्कूल के प्रधानाध्यापक आफताब आलम, संत
विवेका स्कूल के प्रधानाध्यापक राम अवतार अग्रवाल, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष
सेंसाई पंकज कुमार सिंह, जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ पश्चिमी सिंहभूम के उपाध्यक्ष मास्टर इरशाद अली ने सभी विजेता
खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण
किया. मंच संचालन सह धन्यवाद ज्ञापन
सेंसाई रघुनाथ गोप ने
किया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-gaurishankar-club-became-the-winner-of-dfc-football-tournament/">धनबाद
: गौरीशंकर क्लब बना डीएफसी फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
इस अवसर पर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ पश्चिमी सिंहभूम के महासचिव नरेश हेस्सा, संत जेवियर कल्याण केंद्र के प्रभारी राकेश तिग्गा,
सेंसाई डॉ. अमरेश अनीश,
सेंसाई मानसिंह बानरा,
सेंसाई राघुनाथ गोप, मंजीत सिंह बोयपाई, निरंजन दास,
स्नेहा सलोमी बालमुचू, रवि मछुवा, राजा घोष, वीर सिंह बारी, गणेश सोय, ऋतिक देवगम, देवाशीष प्रसाद खंडाइत, पंकज बिरुली, निहारिका बिरूली, वीणा मुंडा, साहिल पासवान, अंशु विश्वकर्मा,
स्नेहा सिंह का सराहनीय योगदान
रहा. यह जानकारी स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष
सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment