Search

चाईबासा: जगुआर के दो जवानों के शहीद होने की घटना में शामिल दो माओवादी गिरफ्तार

Chaibasa: झारखंड जगुआर के दो जवानों के शहीद होने की घटना में शामिल दो माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव में छापेमारी कर दोनों माओवादियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हुए माओवादी में राजा हेम्ब्रम और पाण्डु पुरती शामिल हैं. दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बता दें कि पाण्डु पुरती का भाई भी माओवादी दस्ते का सदस्य है. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. इसे पढ़ें- हाईकोर्ट">https://lagatar.in/anticipatory-bail-to-alchemist-group-director-krishna-kabir-from-the-high-court/">हाईकोर्ट

से एल्केमिस्ट ग्रुप के निदेशक कृष्णा कबीर को अग्रिम जमानत

क्या थी घटना

बीते 14 अगस्त को टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव के पास जंगली क्षेत्र में झारखंड जगुआर, सीआपीएफ और कोबरा सशस्त्र बल के द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान शाम के करीब सात बजे माओवादियों ने द्वारा पुलिस जवानों को टारगेट कर फायरिंग की. जवाबी मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के एसआई अमित तिवारी और आरक्षी गौतम कुमार शहीद हो गये थे. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-26-aug-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।26 AUG।।अपराध बढ़े, नहीं बढ़े पुलिसकर्मी।।जमीन के खेल में महिला गैंग।।मिशन 2024:सोशल मीडिया वॉर रूम तैयार।।चंद्रयान 3 के वैज्ञानिकों से मिले पीएम।।कश्मीर की सैर पर सोनिया।।समेत कई अहम खबरें।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp