Search

चाईबासा : छत्तीसगढ़ का कुख्यात हिडिमा समेत दो नक्सली गिरफ्तार

Ranchi / Chaibasa :छत्तीसगढ़ का कुख्यात हिडिमा समेत भाकपा माओवादी संगठन के दो नक्सली को चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चाईबासा के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर का रहने वाला सब जोनल कमेटी सदस्य संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम और सरायकेला जिले के रहने वाला एरिया कमेटी सदस्य शिवा बोदरा गिरफ्तार किया है.

 

एसपी ने बताया कि हिडिमा के खिलाफ 35 मामले दर्ज है, जबकि शिवा के खिलाफ नौ मामले दर्ज है. रविवार को अपने कार्यालय प्रेस आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 30 अगस्त को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नक्सली अपने दस्ता के विभिन्न कमांडरों रवि सरदार, जयकांत, अरूण, संदीप, शिवा, रिसीभ, अपटन, सनत, अमित मुण्डा, भुनेश्वर उर्फ सालुका कायम और अन्य सदस्यो के साथ जराईकेला थाना क्षेत्र सारंडा क्षेत्र में कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. 

 

नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने और नये लोगों को संगठन में भर्ती करने के लिए घूम रहे है. जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए एएसपी अभियान पारस राणा नेतृत्व में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम गठन कर एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया.

 

इसी दौरान रविवार को जराईकेला के सांरडा के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र से नक्सली संगठन के दोनों कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से हथियार, कारतूस, मैगजीन, वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर और आईईडी बनाने से संबंधित सामान बरामद किया.

 

उल्लेखनीय है, कि दोनों गिरफ्तार नक्सलियों ने खुलासा किया है कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के केन्द्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश के द्वारा महिला दस्ता सदस्यों के साथ शारीरिक शोषण किया जाता है तथा कई महिला सदस्यों का अवैध रूप से गर्भपात करवाया गया है.

 

नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में सक्रिय है. पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp