नक्सलियों के पास से कई अन्य सामान हुए बरामद
गिरफ्तार नक्सलियों की तलाशी के दौरान दोनों के पास से माओवादी संगठन का सर्कुलर, भाकपा माओवादी संगठन के पूर्वी रिजनल कमांडर का जनता के लिए संदेश की प्रति,पर्चा,संगठन में नई भर्ती साथियों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए कुछ पाठ्य-पुस्तिका एवं संगठन का राजनीतिक शिक्षण माला बरामद किया गया.पुलिस और महाराज प्रमाणिक दस्ता के साथ हुई मुठभेड़ में था शामिल
एसपी अजय लिंडा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली एतवा और उसका सहयोगी गालू महाराज प्रमाणिक दस्ता के लिए काम करते थे. महाराज प्रमाणिक के आदेश पर टोकलो, पैदमपुर, लॉजी, रोलाहातु, गड़कदा आदि जगहों में घूम-घूमकर भाकपा माओवादी संगठन की विचारधारा को फैलाने का काम करते थे. साथ-साथ ही युवकों को संगठन में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते थे. पूछताछ के क्रम में एतवा मुंडा ने पुलिस को जानकारी दी कि वह लॉजी पहाड़ पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ एवं कुचाई थाना अंतर्गत नीमडीह में पुलिस एवं महाराज प्रमाणिक दस्ता के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था. इनके खिलाफ टोकलो थाना में 2 और कुचाई थाना में नक्सल कांड से संबंधित कुल 3 मामले दर्ज हैं. https://english.lagatar.in/lockdown-in-maharashtra-from-8-am-to-7-am-cinema-halls-and-parks-will-remain-closed-shooting-of-big-films-will-also-be-banned/45396/https://english.lagatar.in/when-corona-vaccine-ended-people-created-a-ruckus-at-ccl-vaccination-center/45401/
Leave a Comment