Search

चाईबासाः ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

Shambhu Kumar

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र की सिरका गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए. सदर अस्पताल, चाईबासा में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना बुधवार को चाईबासा सदर थाना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर दोनों शवो को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

बताया जाता है कि गोइलकेरा के सिरका गांव निवासी 60 वर्षीय बुरूवारेंग व 37 वर्षीय लालू मंगलवार को ट्रैक्टर पर सवार होकर बाजार से गांव लौड रहे थे. रास्ते में लोड़ाई कॉलोनी के समीप ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया. यह देख दोनों व्यक्ति ट्रैक्टर से कूद पड़े, जिससे दोनों चलते ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. देर रात दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp