Search

चाईबासाः विधायक जगत माझी की अनुशंसा पर दो ग्रामीणों को मिला आंबेडकर आवास

Nitish Thakur

Goilkera : मनोहरपुर के विधायक जगत माझी की अनुशंसा पर गुदड़ी प्रखंड के दो ग्रामीणों को आंबेडकर आवास योजना का लाभ मिला है. बुधवार को गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. टोमडेल पंचायत के ग्राम कोंडाकेल के घीरू बुढ़ एवं सुलेमान कोनगाड़ी के घर को पिछले दिनों हाथियों ने तोड़ दिया था. जिसके बाद पीड़ित ग्रामीणों ने विधायक से न्याय की गुहार लगायी थी.

विधायक ने प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जांच कर पीड़ितों को योजना का लाभ दिया जाए. वहीं गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहत प्रदर्शन करने वाले प्रखंड के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. विधायक ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा अभी आपको आगे और संघर्ष करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना है, ताकि मंजिल पा सके. उन्होंने कहा उच्च शिक्षा में कहीं कोई बाधा आए तो उन्हें अवगत कराये हर संभव सहयोग देंगे. कार्यक्रम में गुदड़ी के बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, प्रमुख सामी भेंगरा, जिलाउ परिषद सदस्य सुनीता लुगुन, मुखिया कुंवारी बरजो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ़, थाना प्रभारी सुदर्शन मिंज समेत अन्य उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp