Chaibasa (Ramendra kumar sinha) : चेक बाउंस करने के मामले में चाईबासा के सिदेश्वर मंदिर निवासी दया शंकर यादव को ऋषि कुमार की अदालत ने दो साल की सजा सुनायी और 10 लाख रुपये क्षतिपूर्ति भरने का निर्देश दिया है. इसके खिलाफ मुफस्सिल थाना के कल्याणपुर निवासी हेमंत कुमार सिंह ने 31 जनवरी 2023 को न्यायालय में शिकातवाद दर्ज कराया था. दर्ज मामले में बताया गया था कि हेमंत और दया शंकर के बीच दोस्ती थी. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-torches-and-crackers-were-made-available-to-panchayat-representatives/">चाकुलिया
: पंचायत जनप्रतिनिधियों को टॉर्च और पटाखे उपलब्ध कराए गए दया शंकर यादव ने हेमंत से अपनी गाड़ी मरम्मत कराने और फाईनेंस कम्पनी में भरने के लिए 10 लाख रुपये दोस्ताना कर्ज लिया था. कुछ दिनों के बाद हेमंत को 2 लाख 50 हजार रुपये नकद दिया और 6 लाख 50 हजार रुपये का चेक दिया था. दया शंकर यादव के बैंक खाते में पैसा नहीं रहने के कारण चेक बाउंस कर गया. इसके बाद मामला दर्ज कराया गया. अदालत को दया शंकर यादव के खिलाफ चेक बाउंस करने का साक्ष्य मिल जाने से दो साल की सजा सुनायी. [wpse_comments_template]
चाईबासा : चेक बाउंस मामले में आरोपी को दो साल की सजा

Leave a Comment