Chaibasa (Sukesh Kumar) : हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के जामडीह-कोचड़ा गांव सीमा स्थित मोड़ पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक की ही मौत हो गई है. घटना शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे की है. मृतक शुभम गुप्ता चाईबासा और रोशन गोप झींकपानी का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने पर हाटगम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई है. दोनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर हॉस्पिटल भेजवाने में जुटी है. जानकारी के अनुसार शुभम और रोशन बाइक से जगन्नाथपुर की ओर आ रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चाईबासा की ओर जा रही थी. मोड़ पर दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई और बाइक सवार छिटक कर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-teacher-of-sohda-village-died-after-falling-in-the-bathroom/">Ghatshila
: बाथरूम में गिरने से सोहदा गांव की शिक्षिका की मौत [wpse_comments_template]

Chaibasa : सड़क दुर्घटना में दो युवक की घटना स्थल पर ही मौत

Leave a Comment