Search

चाईबासा: अनियंत्रित बोलेरो ने टोटो और स्कूटी में मारी टक्कर, दो महिला समेत तीन घायल

Chaibasa: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाताहातु गांव के पास लुपुंगुटु जाने वाली मार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने टोटो (इलेक्ट्रिक रिक्‍शा) और एक स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे टोटो पर सवार एक महिला, टोटो चालक तथा पीछे जा रही स्कूटी पर सवार एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं. तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इसे भी पढ़ें: सिमेडगा">https://lagatar.in/simedga-mob-leaching-case-cid-will-investigate-the-whole-matter/">सिमेडगा

मॉब लीचिंग मामला : CID करेगी पूरे मामले की जांच
घायल होनेवालों में टोटो पर सवार चाईबासा के छोटा खूंटा निवासी सलोमी बारी   टोटो चालक मेरीटोला निवासी अजय गोप तथा स्कूटी सवार पांड्रासाली ओपी क्षेत्र के जानूमबेड़ा निवासी मानी माटी सोय शामिल हैं. तीनों को हाथ, पैर में चोट आई है.

इस तरह हुई दुर्घटना

जानकारी के अनुसार सलोमी बारी उसकी पांच साल की बेटी के साथ टोटो पर सवार होकर लुपुंगुटू घर जा रही थी. वहीं पीछे से स्कूटी युवती मानी माटी सोय जा रही थी. उसी दौरान रास्ते में पाताहातु के पास लुपुंगुटू की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टोटो और स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर से टोटो और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गया है.

चालक व बोलेरो को थाना ले गई पुलिस

हादसे में टोटो पर सवार पांच वर्षीय बच्‍ची बाल-बाल बच गई. उसे कहीं चोट नहीं आई है. स्थानीय लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और चालक तथा बोलेरो को थाना ले गई. इसे भी पढ़ें:टीपीसी">https://lagatar.in/property-of-three-big-terrorists-including-tpc-kingpin-brajesh-ganjhu-will-be-confiscated/">टीपीसी

सरगना ब्रजेश गंझू समेत तीन बड़े उग्रवादियों की संपत्ति होगी जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp