Chaibasa (Sukesh Kumar) : मंझारी थाना क्षेत्र के ग्राम टोन्टो में अनियंत्रित महिन्द्रा जायलो कार के धक्के से दुकान पर बैठी एक महिला की मौत हो गयी. साथ ही कई लोग घायल हो गए. घटना गुरुवार दोपहर की है. बताया जा रहा है कि वाहन चालक और वाहन मालिक एक दुकान में खरीदारी करने के बाद गाड़ी गाड़ी स्टार्ट की तो ब्रेक की जगह एक्सीलेटर को दबा दिया. इससे गाड़ी अचानक एक दुकान में धक्का मार दिया. दुकान में एक वृद्ध महिला और कुछ लोग बैठे थे. वृद्ध महिला के ऊपर वाहन चढ़ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गया. घायल लोगों को स्थानीय लोगों ने उठाकर सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. चाईबासा के सुफलसाई के दुम्बी बिरुवा जाइलो कार के मालिक हैं. हालांकि अभी तक किसी ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हेमकुंड साहिब के लिए 16 सदस्यीय जत्था रवाना
[wpse_comments_template]