Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन और उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी की मौजूदगी में बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग की पहल ‘अब ना रहे कोई आवास अधूरा, चलो करें आवास पूरा’ के तहत सभी अधूरे आवासों को पूर्ण करने का अभियान शुरू किया गया. यह अभियान 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक संचालित होगा. मालूम हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 48,721 आवास स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से 46,977 आवास को पूरा कर लिया गया है तथा शेष 1744 आवास लंबित हैं. इसे अभियान के तहत पूरा किया जाना है. बैठक में अभियान के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए बताया गया कि अपूर्ण आवास के लाभुकों को आवास पूर्ण करने हेतु पंचायत/गांव/टोला स्तर पर सहायता प्रदान की जाएगी. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumariya-card-holders-protested-against-ration-cut/">डुमरिया
: राशन कटौती के विरोध में कार्डधारियों ने किया विरोध प्रदर्शन अभियान की सफलता के लिए इसके प्रथम चरण में जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर अभियान और उसके उद्देश्य का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा सभी लंबित आवासों के लाभुक की सूची तैयार करते हुए प्रत्येक लाभुक से संपर्क स्थापित कर उसकी समस्याओं का निदान किया जाना है. लाभुकों को प्रेरित करने हेतु मानकी-मुंडा से सहयोग प्राप्त कर ग्राम सभा का आयोजन, पंचायती राज व्यवस्था तहत सभी जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर आवास को पूर्ण करने की कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाना है. बैठक में सभी प्रमुख, उप प्रमुख, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक सहित अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाईबासा : ‘अब ना रहे कोई आवास अधूरा, चलो करें आवास पूरा’ के तहत जिले के सभी अधूरे आवास होंगे पूर्ण

Leave a Comment