Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित हुई. जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने विभागों के कार्यों की समीक्षा की. शिक्षा विभाग हो या फिर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग या फिर विकास कार्य में लगे अन्य विभाग सभी को अर्जुन मुंडा ने आपसी समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cisce-regional-inter-school-competition-organized-at-jrd-sports-complex/">जमशेदपुर
: जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीआईएससीई क्षेत्रीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित उन्होंने कहा कि सभी लोग अलग-अलग काम करेंगे तो आम जनता तक सरकार की योजनाएं सही ढंग से नहीं पहुंच पाएंगी. बैठक के बाद परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए अर्जुन मुंडा जिले की शिक्षा, पेयजल और विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर थोड़े मायूस दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को साईलोज से निकलकर बाहर आना होगा और आपसी तालमेल बनाकर समन्वय के साथ काम करना होगा तभी पश्चिमी सिंहभूम जिले में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिल पाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cisce-regional-inter-school-competition-organized-at-jrd-sports-complex/">जमशेदपुर
: जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीआईएससीई क्षेत्रीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित इस बैठक में इस बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर सहित जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चाईबासा : दिशा की बैठक में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, दिए कई निर्देश

Leave a Comment