Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न कॉलेज से चुने गये प्रतिनिधि व विवि के प्रतिनिधियों को मिले कार्यालय की अवधि समाप्त करने की अधिसूचना जारी किया है. सभी प्रिंसिपल व संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कॉलेज के कार्यालय को अविलंब छात्र प्रतिनिधियों से लिया जाये. विवि ने कहा कि 2017 में चुने गये छात्र प्रतिनिधियों की अवधि समाप्त हो गयी है. इधर, अधिसूचना जारी होते ही पीजी विभाग समेत विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है. विद्यार्थियों ने कहा कि लंबे समय से छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है. यादि इस साल भी चुनाव नहीं होगा तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जायेगा. छात्र प्रतिनिधि के चुने जाने से विद्यार्थियों का कल्याण होता है. अविलंब चुनाव कराय जाये ताकि विद्यार्थियों की समस्या का समाधान हो. इसे भी पढ़ें : बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-complains-to-the-commission-the-election-officials-of-chatra-are-violating-the-democratic-rights-of-many-castes/">बीजेपी
ने की आयोग से शिकायत, कई जातियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रहे चतरा के निर्वाची पदाधिकारी [wpse_comments_template]

चाईबासा : कोल्हान विवि के छात्र प्रतिनिधियों का कार्यालय विवि लेगा वापस
