Search

Chaibasa : उप्रा विद्यालय की शिक्षिका सुरेखा भंज का निधन

Chaibasa (Sukesh kumar) : सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, बागुनबासा की प्रभारी सहायक अध्यापिका सुरेखा भंज (52 वर्ष) का गुरुवार को स्कूल से आने के बाद 2 बजे आकस्मिक निधन हो गया. एकल शिक्षिका के रुप कार्यरत सुरेखा लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी. मिलनसार स्वभाव की सुरेखा के निधन की खबर पाकर बीइइओ प्रमिला कुमारी ने पार्थिव पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. तुईबीर निवासी शिक्षिका सुरेखा अपने पीछे पति समेत एक बेटी और एक बेटा छोड़ गई हैं. शिक्षिका के आकस्मिक निधन पर बीइइओ कार्यालय के बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी समेत शिक्षकों के बीच शोक व्याप्त है. सुरेखा के निधन पर मुक्तिरानी सावैयां, साधुचरण बुड़ीउली, विजय लक्ष्मी, कृष्णा देवगम, ललिता चातर आदि ने शोक व्यक्त किया है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-netaji-subhash-university-12-students-selected-in-tcs-and-other-companies-on-a-package-of-rs-3-5-lakh/">Jamshedpur

: Netaji Subhash University : टीसीएस समेत अन्य कंपनियों में 3.5 लाख के पैकेज पर 12 छात्रों का चयन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp