Ranchi / Chaibasa : चाईबासा जिले में रविवार की सुबह सुरक्षाबलों जिस नक्सली अमित हांसदा उर्फ अपटन को मार गिराया है, वह एक दुर्दांत नक्सली थी. अपटन जोनल कमांडर था. वह 12 जवानों की हत्या की घटना समेत 60 से अधिक नक्सली वारदातों में शामिल रहा था. उसके खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में 96 मामले दर्ज हैं.
ऐसे मारा गया इनामी नक्सली अपटन
चाईबासा के एसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि जिले के रेला पराल के पंचलताबुरू जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. इस सूचना पर जिला पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया. एसपी अभियान पारस राणा और कोबरा 209 बटालियन के सहायक कमांडर दीपक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई.
रविवार सुबह करीब 5:45 बजे, गोईलकेरा थाना क्षेत्र के रेला पराल स्थित पंचलताबुरू जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. यह मुठभेड़ लगभग आधे घंटे तक चली. सुरक्षाबलों का दबाव बढ़ता देख, नक्सली घने जंगल और पहाड़ियों का सहारा लेकर भाग निकले.
मुठभेड़ के बाद, सुरक्षाबलों ने उस इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान, एक नक्सली का शव, एक एसएलआर रायफल, कारतूस और दैनिक उपयोग की कुछ सामग्री बरामद की गई. शव की पहचान अमित हांसदा उर्फ अपटन के रूप में हुई, जो बोकारो के ढोडी गांव का रहने वाला था.
इन बड़ी घटनाओं में शामिल था अपटन
- 2014 के चाईबासा जेल ब्रेक की घटना में शामिल था.
- सरायकेला जिले के कुकडू में पाँच पुलिसकर्मियों की हत्या और उनके हथियार लूटने की घटना का मास्टरमाइंड था.
- चाईबासा के गोईलकेरा में पूर्व मंत्री गुरुचरण नायक पर हुए हमले और उनके अंगरक्षकों की हत्या में भी उसका हाथ था.
- पश्चिमी सिंहभूम में दर्जन भर से ज़्यादा पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या के मामलों में भी उसका नाम शामिल था.
Leave a Comment