Search

चाईबासा : मझगांव के प्लस टू विद्यालय में 243 बच्चों को दी गई वैक्सीन

Chaibasa/Majhgaon : प्लस टू उच्च विद्यालय मझगांव में मंगलवार को 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना का टीका को-वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. इसके लिए तत्काल  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर 15 से 18 वर्ष तक के सैकड़ों बच्चे वैक्सीन लेने के लिए स्कूल पहुंचे. वहां बच्चों को वैक्सीन दी गई. 243 किशोर-किशोरियों को वैक्सीन दी गई. सभी को को-वैक्सीन का डोज दिया गया है. बताया जा रहा है एक बार में 20 बच्चे आने पर ही वैक्सीन खोला जाता है. वहीं वैक्सीन लेने के लिए बच्चे काफी उत्साहित दिखे. [caption id="attachment_214993" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/CHAIBASA-MAJHGAON-TIKA-11-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> टीका लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती छात्राएं.[/caption] इसे भी पढ़ें : पोटका">https://lagatar.in/three-orphaned-brothers-and-sisters-of-potkas-bhatin-village-want-to-start-a-new-life-with-the-help-of-the-government/">पोटका

के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना

सरकार के कदम सराहनीय : अगस्तीन पिंगुवा

इंटर प्रथम वर्ष की छात्रा ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार द्वारा तेजी से चलाए जा रहे कार्यक्रम काफी सराहनीय हैं. वे भी वैक्सीनेशन के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने सभी को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक होने व कोरोना की लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना के लगातार प्रभाव से लोग परेशानी झेल रहे हैं. वहीं वैक्सीन से प्रभाव काफी हद तक कम माना जा रहा है. मौके पर हैप्पी कुमार तिरिया, प्राचार्य राजीव वर्मा, शिक्षक विकास भोल, एएनएम जस्तिं बानरा, विंध्यवासिनी कुमारी, अध्यक्ष आदिल हुसैन आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp