Search

चाईबासा : कोल्हान विवि में नए सिलेबस को लेकर कुलपति ने एचओडी व डीन के साथ की बैठक

Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी एचओडी और डीन के साथ ऑनलाइन बैठक हुई. बैठक में नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर बन रही नई सिलेबस की तैयारी पर चर्चा हुई. कुलपति ने सभी विभाग को आदेश दिया कि नई शिक्षा नीति के तहत तैयार हो रहे सिलेबस को किसी भी हाल में निर्धारित समय पर पूरा करें. उन्होंने सभी विषय के एचओडी से अब तक हुई तैयारी की जानकारी हासिल की. सभी विभाग के एचओडी ने अपने-अपने सुझाव दिए. मौके पर कुलपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बन रहे कोल्हान विश्वविद्यालय में नए सिलेबस इसी सत्र से लागू होंगे. सभी विभाग इस पर गंभीरता से काम करें. निर्धारित समय पर यदि सिलेबस तैयार नहीं होता है तो संबंधित एचओडी पर कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में आईक्यूएससी के को ऑर्डिनेटर रंजीत कर्ण भी शामिल थे. नए सिलेबस के तहत कोल्हान विश्वविद्यालय में यूजी की पढ़ाई अब 4 साल की होगी और तीन साल प्रक्रिया बंद होगी. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-19-year-old-youth-rapes-old-woman-woman-pleads-for-justice/">लातेहार

: 19 वर्षीय युवक ने किया वृद्ध महिला के साथ बलात्कार, महिला ने न्याय की लगायी गुहार

तीन माह से नए सिलेबस की चल रही है तैयारी

मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय में पिछले तीन माह से नए सिलेबस की तैयारी चल रही है. इसको लेकर कमेटी का भी गठन किया गया है. डीन की निगरानी में सभी सिलेबस तैयार किए जा रहे हैं. इसमें यूजी और पीजी शामिल है. आगामी 2023 तक वोकेशनल कोर्स सिलेबस में बदलाव किया जाएगा. बीएड से लेकर एमएड के सिलेबस में भी बदलाव करने की योजना विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही है. हालांकि बीएड व एमएड का इस सत्र से बदलाव नहीं किया जाना है. संभवतः बताया जा रहा है कि 2023 तक बदलाव किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp