Search

चाईबासा : सड़क दुर्घटना में मुखिया संघ के उपाध्यक्ष का हाथ टूटा

Chaibasa (Sukesh kumar) : गुरुवार शाम बीच सड़क पर कुत्ता आ जाने से में टोंटो प्रखंड के बामेबासा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के उपाध्यक्ष मंगल सिंह कुंटिया का सड़क दुर्घटना में हाथ टूट गया. उन्हें साकेत हॉस्पिटल डिमना रोड जमशेदपुर में मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिन तमसोय, मुखिया संघ के उपाध्यक्ष डॉ, दिनेश चंद्र बोयपाई, मुखिया संघ के महासचिव जगमोहन सवैया, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के सिंहभूम लोकसभा प्रभारी रामहरि गोप आदि मिल कर बेहतर इलाज के लिए साकेत हॉस्पिटल डिमना रोड जमशेदपुर में एडमिड कर दिया. फिलहाल अभी उनका इलाज चल रहा है. बताया गया कि वह खतरे से बाहर है. इसे भी पढ़ें : बोधगया">https://lagatar.in/bodh-gaya-firing-in-mahabodhi-temple-complex-security-personnel-killed/">बोधगया

: महाबोधि मंदिर परिसर में फायरिंग, सुरक्षाकर्मी की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp