Search

चाईबासा: आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण घायल

Chaibasa  :  चाईबासा जिले में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाये गये  आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण साहू बरजो घायल हो गया.

 

यह घटना शनिवार को जिले के सारंडा जंगल में घटी. साहू बरजो बालिबा गांव का रहनेवाला है. उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

गौरतलब है कि इससे पहले 30 मई (कल) जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

 

मुठभेड़ के क्रम में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ का लाभ उठाकर भाग गये थे.मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बीते दिनों ओडिशा से लूटा गया विस्फोटक बरामद किया,

 

हालांकि पूरा विस्फोटक अब तक बरामद नहीं हो पाया है. इसको लेकर सुरक्षा बलों द्वारा जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है. इसके अलावा मौके से अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गयी, जिसे जब्त किया गया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp