चाईबासा: रास्ता के विवाद में ग्रामीण की पत्थर से कूचकर हत्या

Chaibasa : मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोटसोना गांव में भूमि विवाद में पत्थर से कूच कर एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई. घटना बीती सोमवार की रात की है. जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय दुर्गाहोना होगा की पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ रास्ते में खलिहान बनाने को लेकर पिछले 1 साल से विवाद चला आ रहा था. बीती रात विवाद गहराने के बाद दुर्गा होनाहोगा की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस के मुताबिक घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि पूछताछ के लिए कुछ को हिरासत में लिया गया है. मालूम हो कि क्षेत्र में घटना होने के बाद दहशत है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment