Chaibasa : मुफस्सिल थाना के अंबराई गांव में आपसी विवाद में ग्रामीणों ने जुरिया पूर्ति की पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पिटाई से 45 वर्षीय जुरिया पूर्ति का दाहिना पैर टूट गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल जरिया पूर्ति ने बताया कि गालुबासा गांव से मजदूरी कर वह अपने घर अंबराई गया था. वहां गोदाम में हड़िया पीने चला गया. गोदाम में गालुबासा के लोग भी पहले से हड़िया पी रहे थे. गालूबासा में बड़े भाई के बेटे की शादी हुई है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : 52 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा बिजली विभाग ने
भतीजा और बहू के बीच आपसी विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर उनके बीच कहा-सुनी हो गई और विवाद बढ़ गया. इसके बाद उन लोगों ने जुरिया पूर्ति को लाठी से पिटाई कर दी. पिटाई से उसका दाहिना पैर टूट गया. गालुबासा के लोग मारने-पीटने गांव तक आ जाते हैं. इसके पहले भी भतीजा के ससुराल वालों ने उसके बड़े भाई और भाभी के साथ मारपीट की थी.
[wpse_comments_template]