Adityapur : झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में, जमशेदपुर के 22 लाख उपभोक्ताओं से 31 मार्च 2022 तक 52 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है. अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि विभाग का डेढ़ सौ करोड़ रुपये से ज्यादा उपभोक्ताओं ने बकाया रखा है. कई बड़े बकायेदार ने मामले को अटकाने के लिए कोर्ट का संरक्षण ले रखा है. इनके विरुद्ध बिजली विभाग ने कठोर रणनीति बनाई है. बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. लाइन डिस्कनेक्ट करने के लिए विभाग ने एक नियम बनाया है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : अझाप्राशि संघ ने दो वर्ष पूर्व किये गये शिक्षकों के स्थानांतरण को बताया गलत
इसमें ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 10 हजार से ज्यादा बकाया रखने पर उनकी लाइन काटी जा रही है. शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए यह 5 हजार रुपए तय किया गया है. विभाग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दे रही है. शहरी क्षेत्रों में 11 हजार केवीए लाइन को लगभग अंडर केबलिंग कर दिया गया है. 40 किलोमीटर अंडर केबलिंग का कार्य शेष बचा है, जो बरसात के पहले पूरा कर लिया जायेगा. ओपन हेड लाइन को एरियल बंच केबलिंग की जायेगी. इससे लोगों को क्वालिटी बिजली मिलेगी और निगम का लाइन लॉस भी नहीं होगा.
[wpse_comments_template]