नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी, एक करोड़ के इनामी महाराजा प्रमाणिक दस्ते का कैम्प ध्वस्त
कैसे पकड़े गये दोनों रंगदार युवक
उसके बाद कृष्णा 10 फरवरी को दोपहर में देवेंद्र सिंह नाम के युवक के साथ पैसे लेने उमड़ा बुढ़ टोला पहुंचा. तो ग्रामीणों ने दोनों को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि घटना के बाद दोनों अभियुक्तों को मारपीट में काफी चोटें लगीं. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया. और नैमन बुढ़ के आवेदन के आधार पर पुलिस ने अनुसंधान किया. जिसमें देवेंद्र सिंह की संलिप्तता अभी तक नहीं हो पाई है. लिहाजा पुलिस ने सिर्फ कृष्णा नाग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-naxalites-hid-ied-bombs-down-the-road-in-goilkera-security-forces-destroyed/26282/">चाईबासा:गोईलकेरा में सड़क के नीचे नक्सलियों ने छिपाया था IED बम, सुरक्षाबल ने किया नष्ट

Leave a Comment