Search

चाईबासा: ग्रामीणों ने किया सामूहिक श्रमदान से तालाब के क्षतिग्रस्त किनारे का  निर्माण

Chaibasa: मंझारी प्रखंड के इपिलसिंगी गांव स्थित जोगना पडिया तालाब के क्षतिग्रस्त किनारे (आंडी) का निर्माण ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान कर किया. इस मौके पर मंझारी प्रखंड जिला परिषद माधव चन्द्र कुंकल भी उपस्थित थे. ग्रामीण राजेन्द्र चम्पिया ने बताया कि आंडी के टूटे रहने के कारण बड़ी मात्रा में पानी बेकार बह कर निकल जाता था. इसे भी पढ़ें: सरयू">https://lagatar.in/saryu-wrote-a-letter-to-cs-mv-rao-freed-anurag-gupta-by-violating-the-rules/">सरयू

ने सीएस को लिखा पत्र : नियमों का उल्लंघन कर एमवी राव ने अनुराग गुप्ता को किया था आरोप मुक्त

आंडी बन जाने से तालाब में पानी स्टॉक हो पाएगा

उन्‍होंने कहा कि अब पानी का उपयोग हो सकेगा. आंडी के बन जाने से तालाब में पानी अच्छे से स्टॉक हो पाएगा जिसका उपयोग किसान बाकी समय भी बाग़वानी के रूप में कर सकेंगे. मौके पर जयपाल दोराईबुरी, रामचन्द्र चम्पिया, पूर्ण चन्द्र बोदरा, अबिराम चम्पिया, विजय चम्पिया, बासमती चम्पिया, मिथुन चम्पिया आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-post-in-social-media-against-any-religion-caste-do-not-comment-otherwise-action-will-be-taken-sdo/">चाईबासा:

किसी भी धर्म-जाति के विरूद्ध सोशल मीडिया में पोस्ट, कमेंट करने पर होगी कार्रवाई-एसडीओ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp