Search

चाईबासा : खडपोस के वार्ड सदस्य का नामांकन रद्द करने की मांग ग्रामीणों ने की

Chaibasa : मझगांव प्रखंड के ग्राम पंचायत खडपोस के वार्ड आठ से वार्ड सदस्य के लिये नामांकन कराए प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द करने की मांग ग्रामीणों ने निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है. खडपोस के ग्रामीणों ने उन्हें  जानकारी दी कि वार्ड आठ में सभी मतदाता मुस्लिम है पर इस वार्ड को अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित कर दिया गया है.  जबकि इसे मुस्लिम समुदाय के लिये आरक्षित होना चाहिए था. ग्रामीणों ने निर्वाची पदाधिकारी को बताया कि चौथे चरण में खडपोस में चुनाव होगा और वार्ड 8 से नामांकन एक ही प्रत्याशी ने किया है. प्रत्याशी ने दो जगह से नामांकन कराया है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-woman-files-false-case-against-three-youths-in-family-dispute/">किरीबुरु

: महिला ने पारिवारिक विवाद में तीन युवकों पर लगाया झूठा आरोप

एक पिता के नाम से दुसरा पति के नाम से नामांकन 

एक मतदाता सूची में संख्या 394 तथा मकान संख्या 69 में कमला तिरिया पिता जेना तिरिया दर्ज है. वही मतदाता सूची संख्या 393 मकान संख्या 69 में कमला तिरिया पति का नाम शेख मजहर बताया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि एक ही मतदाता का नाम वार्ड नंबर 8 में दो जगहो पर दर्ज है. जो गलत है.  एक पिता के नाम से दूसरा पति के नाम से.  ग्रामीणों  ने निर्वाची पदाधिकारी को बताया कि इससे प्रतीत होता है कि वार्ड 8 की मतदाता सूची में जानबूझ कर फेर-बदलकर आरक्षित एस टी पद पर गलत तरीके से नामांकन किया गया है. ग्रामीणों ने निर्वाची पदाधिकारी से इस आधार पर नामांकन पत्र को रद्द करने की मांग की  है. और हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp