: महिला ने पारिवारिक विवाद में तीन युवकों पर लगाया झूठा आरोप
चाईबासा : खडपोस के वार्ड सदस्य का नामांकन रद्द करने की मांग ग्रामीणों ने की
Chaibasa : मझगांव प्रखंड के ग्राम पंचायत खडपोस के वार्ड आठ से वार्ड सदस्य के लिये नामांकन कराए प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द करने की मांग ग्रामीणों ने निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है. खडपोस के ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी कि वार्ड आठ में सभी मतदाता मुस्लिम है पर इस वार्ड को अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित कर दिया गया है. जबकि इसे मुस्लिम समुदाय के लिये आरक्षित होना चाहिए था. ग्रामीणों ने निर्वाची पदाधिकारी को बताया कि चौथे चरण में खडपोस में चुनाव होगा और वार्ड 8 से नामांकन एक ही प्रत्याशी ने किया है. प्रत्याशी ने दो जगह से नामांकन कराया है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-woman-files-false-case-against-three-youths-in-family-dispute/">किरीबुरु
: महिला ने पारिवारिक विवाद में तीन युवकों पर लगाया झूठा आरोप
: महिला ने पारिवारिक विवाद में तीन युवकों पर लगाया झूठा आरोप

Leave a Comment