Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : सदर प्रखंड के करलाजुड़ी पंचायत के करलाजुड़ी गांव के मुंडा गोविन्द पुरती एवं मुखिया अनिता पुरती की अध्यक्षता में करलाजुड़ी पंचायत भवन में ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कलामंदिर संस्था कैलाश सत्यार्थी ने बाल-विवाह पर जानकारी देते हुए लोगों को बाल-विवाह के रोकथाम हेतु जागरूक किया. संस्था ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि बाल विवाह अपराध है. बाल विवाह के रोकथाम के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-new-voters-conference-organized-in-bjym-mandal/">घाटशिला
: भाजयुमो मंडल में नव मतदाता सम्मेलन आयोजित [wpse_comments_template]
चाईबासा : बाल विवाह के रोकथाम हेतु ग्रामीणों को किया गया जागरूक

Leave a Comment