Chaibasa : ग्राम पंचायत नीमडीह सदर चाईबासा में झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में हर घर झंडा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी ग्रामीणों को देने के लिए गुरुवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन तुरी टोला गुटुसाई में मुंडा अर्जुन देवगम की अध्यक्षता में किया गया. ग्राम सभा को संबोधित करते हुए मुखिया सुमित्रा देवगम ने बताया कि पूरे देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव पर देश भक्ति की भावना नागरिकों में भरने के लिए सरकार द्वारा हर घर झंडा हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : उलीडीह के इस्लाम की मौत के बाद शव के साथ मानगो थाना पर प्रदर्शन
बैठक में पंचायत से जुड़े अन्य समस्याओं पर हुई चर्चा
कार्यक्रम में बताया गया कि सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के प्रयास से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी गृह स्वामियों द्वारा उनके अपने मकान पर तिरंगा झंडा फहराना है तथा इसके लिए अन्य को प्रेरित भी करना है. बैठक में पंचायत से जुड़े विकास योजना, आंगनवाड़ी केंद्र के संचालन की समस्या, प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों की समस्याओं, पानी, बिजली से संबंधित समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा किया गया. बैठक में मुख्य रूप से सुनीता देवी, विवेक कुर्ती, यशवंती माहिती, मेनका दास बासमती हेम्ब्रम, पुष्पा देवी आदि उपस्थित हैं.