Search

चाईबासा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 1691 गांव के ग्रामीण होंगे शामिल, 63 गांव सूची से बाहर

Chaibasa : पश्चिम सिंहभम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने से पूर्व विभाग हर गांव का दस्तावेज खंगाल रहा है. एक-एक मतदाता का ब्योरा निकाला जा रहा है. वैसे मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है जिनका दो जगह नाम दर्ज है. जिले में आधिकारिक रूप से कुल 1691 गांवों का नाम दस्तावेज में दर्ज है और इन्हीं गांवों के ग्रामीणों का नाम मतदाता सूची में है. हालांकि इसमें मात्र 60 प्रतिशत ही राजस्व गांव हैं. बाकी जिले में ऐसे 63 गांव हैं जो सरकारी दस्तावेज में नहीं हैं. वहां के अधिकतर ग्रामीणों का नाम मतदाता सूची से वंचित है, हालांकि जिला निर्वाचन विभाग उन गांव के लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-will-take-out-a-foot-march-from-gandhi-maidan-today-invites-tejashwi-too/">आज

गांधी मैदान से तेजप्रताप यादव निकालेंगे पैदल मार्च, तेजस्वी को भी दिया आमंत्रण
इसमें खूंटपानी प्रखंड के अधिकतर टोला हैं. इन्हें अब तक गांव का दर्जा नहीं मिल पाया है. पहाड़ी क्षेत्र में अधिकतर गांव हैं. जगन्नाथपुर, नोवामुंडी प्रखंड में भी कुछ गांव ऐसे बने हैं जो अब तक सरकारी दस्तावेज में नहीं हैं. यहां वनपट्टा की समस्या उत्पन्न हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत से मिट्टी को काट कर पहाड़ों में गांव तैयार किया है. जहां 20 से 30 परिवार रहते हैं. वहीं प्रशासन का मानना है कि सारंडा क्षेत्र में कुछ ऐसे गांव हैं, जहां लोगों ने वन विभाग के जमीन का अतिक्रमण कर उन्हें कब्जा लिया है. उन्हें गांव का दर्जा मिलना मुश्किल है. मालूम हो कि आगामी कुछ माह में पंचायत चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में कई लोगों का मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण अपनी गांव की सरकार का चयन नहीं कर पाएंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp