Search

चाईबासा : फुलकानी गांव में कचरा प्रबंधन प्लांट के विरोध में उतरे ग्रामीण

Chaibasa (Sukesh kumar) : चक्रधरपुर अंचल अंतर्गत फुलकानी गांव में केरा पीड़ के मानकी सिद्धेश्वर समड की अध्यक्षता में रविवार को ग्राम सभा हुई. इसमें मुख्य रूप से झारखंड पुनरुत्थान अभियान के संयोजक सह पूर्व सांसद व झारखंड पार्टी के केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष चित्रसेन सिंकू मौजूद थे. इस दौरान गांव में मलीय कचरा प्रबंधन (एफएसएम) प्लांट लगाने का विरोध किया गया. ग्राम सभा में सभी ने एक स्वर में कहा कि इसका प्लांट को लगने नहीं दिया जाएगा. अगर प्रशासन जबरदस्ती प्लांट लगाने की कार्रवाई करती है तो इस इलाके की समुचित जनता जोरदार आंदोलन करेगी. इस आंदोलन के समर्थन के लिए मुंडा माधव चंद्र केराई, झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव महेंद्र जामुदा, रियांश समड, मंगल सरदार, वार्ड सदस्य रुईदास सरदार के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-dalsa-secretary-and-ladc-officials-met-the-undertrial-prisoners-of-mandal-jail/">चाईबासा

: मंडल कारा के विचाराधीन बंदियों से मिले डालसा सचिव व एलएडीसी के अधिकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp