- हाथियों से फसलों का नुकसान और जान माल की सुरक्षा की मांग की
Chaibasa (Sukesh Kumar) : आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के बैनर तले वन विभाग कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर हाथियों से फसलों का नुकसान और जान माल की सुरक्षा को लेकर बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना-प्रदर्शन के पूर्व चाईबासा शहर में वन विभाग और जिला खनन पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की. सभा में केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि पिछले एक साल से टोंटो प्रखंड में हाथियों से ग्रामीण परेशान हैं. हाथी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, घरों को तोड़ देते हैं और ग्रामीणों को जान से मार रहे हैं, लेकिन वन विभाग मौन है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : विधायक के प्रयास से दामपाड़ा क्षेत्र के खरस्वाती नदी में डायवर्सन रोड बनाना शुरू
मुआवजा के लिए आवेदन जमा किया गया है, फिर भी मुआवजा नहीं मिल रहा है. वन विभाग और जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बड़े पूंजीपतियों से सारंडा जंगल में गलत तरीके से खनन कराया जा रहा है. गलत तरीके से ब्लास्टिंग करना और खाने के लिए पेड़ों का ना होने से आज हाथी गांव में बस गए हैं. वन विभाग अगर हाथियों को सारंडा जंगल में नहीं खदेड़ते हैं और मुआवजा एक एकड़ में 1 लाख रुपया नहीं देते हैं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अंत में डीएफओ को मांगपत्र दिया गया. डीएफओ ने एक-दो दिन में हाथियों को खदेड़ देने का वादा किया.