Search

चाईबासा : एकमुश्त व अधिक बिजली बिल आने से ग्रामीण परेशान

Chaibasa (Sukesh kumar) : बंदगांव प्रखंड के सुदुरवती क्षेत्र के डोम्बारी गांव के लोगों को विद्युत विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से बिजली बिल नहीं भेजा जा रहा था. अब अचानक छह वर्षों के बाद सभी बिजली उपभोक्ताओं को एकमुश्त बिजली बिल भेज दिया गया है. इनमें से कई उपभोक्ताओं के घर में विद्युत मीटर तक नहीं लगा है, इसके बावजूद भारी भरकम बिल आ जाने से लोग परेशान है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बिल नहीं आने के कारण उन्होंने सही समय पर बिल जमा नहीं किया था. इधर, इस मामले को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार मेलगांडी के साथ ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्युत एसडीओ भामा टूडू से मुलाकात की. उन्होंने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता लेमसा मुंडा, मोरसिह पूर्ति, जमुना पूर्ति, श्याम पूर्ति, नदलाल पूर्ति, सचिन पूर्ति, रोशन पूर्ति आदि ग्रामवासी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-sail-and-tslpl-production-affected-due-to-heavy-rains/">किरीबुरू

: भारी वर्षा के कारण सेल व टीएसएलपीएल का उत्पादन प्रभावित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp