Search

चाईबासाः अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों ने की ग्राम देवता की पूजा

Ganesh Kumar

Manoharpur : किसान खेती के लिए अच्छी बारिश पर ही निर्भर करते हैं.बारिश अच्छी नहीं होने से खेतों में फसल की पैदावार भी अच्छी नहीं होती है.इसे लेकर ही पुरानी परंपरा के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड की डुमरिता गांव में ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की. ग्रामीणों ने गांव देवता से इस साल अच्छी बारिश व बेहतर फसल की पैदावार की कामना की. 

गांव के पाहन बिश्राम तोपनो लबोंदर सिंह ने बताया कि डुमिरता गांव में पिछले 50 वर्षों से गांव की सुख-समृद्धि एवं अच्छी बारिश के लिए किसान व अन्य ग्रमीण हर साल पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं. इस तरह की पूजा से वर्तमान पीढ़ी को भी सीखने का अवसर प्राप्त होता है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस पूजा में गांव के देवता की पूजा होती है, गांव में सुख-समृद्धि भी बनी रहे. पूजा में गांव के महिला-पुरुष शामिल हुए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp