- सभापति डॉ सरफराज अहमद एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पश्चिम सिंहभूम
Chaibasa : झारखंड विधानसभा के जिला परिषद और पंचायती राज समिति के सभापति डॉ सरफराज अहमद ने सोमवार को चाईबासा परिसदन में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. वे एक दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंचे हैं. बैठक में स्थानीय विधायक, उपायुक्त समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. इसमें पिछले तीन साल में हुए कार्यों की समीक्षा की गई. सभापति डॉ सरफराज अहमद ने पत्रकारों से कहा कि कोरोना काल में हुए नुकसान का भी आकलन किया जाएगा. इस कोरोना महामारी में कई योजनाएं अधूरी रह गई हैं. इससे सरकार को भारी नुकसान हुआ है. पंचायत स्तर से कई काम शुरू नहीं हुआ है. उन्हें शुरू की जाएगी.
अधूरी योजनाओं के कार्यों में लाएं तेजी
बैठक में सभापति ने कहा कि अब कोरोना महामारी कम हो गई है. इस स्थिति में अब अधूरी योजनाओं के कार्यों में तेजी लाएं. समिति में सदस्य के रूप में मझगांव विधायक निरल पूर्ति, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू आदि शामिल हैं. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समिति को जानकारी दी. समिति ने संचालित योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पदाधिकारियों को टास्क सौंपा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव के विकास को लेकर जो भी योजनाओं के लिए राशि भेजी जाती है उस राशि का सही उपयोग कर योजनाओं को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें.
योजनाओं के कार्यस्थल पर जाकर की जांच
समिति ने सबसे पहले पंचायती राज विभाग की समीक्षा की. इसमें 14वें और 15वें वित्त से संचालित योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान समिति के सदस्यों ने जिला परिषद के आय के स्रोत की जानकारी ली. विशेष प्रमंडल और आरईओ विभाग से संचालित पुल, पुलिया, सड़क निर्माण की स्थिति से अवगत हुए. मौके पर डीडीसी संदीप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. सभापति कार्यों की समीक्षा करने के बाद योजनाओं के कार्य स्थल की जांच करने गए. जगन्नाथपुर, मझगांव, झींकपानी क्षेत्र में जांच की. चक्रधरपुर क्षेत्र की योजनाओं की भी जांच होगी.