chaibasa : चाईबासा में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य पोषण माह मनाया जा रहा है. इसके तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की सम्पूर्ण खुराक के लिए आईएफए की गोली दी गई. इसके तहत विटामिन ए और आयरन से भरपूर खाद्य सामग्री और नमक में आयोडिन की मात्रा की जानकारी देना शामिल है. इन सभी तथ्यों को लेकर जिला के 2330 आंगनबाड़ी केन्द्रों में इस अभियान को चलाया जा रहा है. खासकर सुदूर क्षेत्रों के गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र में इस पर विशेष फोकस दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत
में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू वहां पर सहिया घर-घर जाकर बच्चों को चिन्हित कर उन्हें केन्द्र में बुलाकर उनकी जांच करेगी. जानकारी के अनुसार अब तक 10 हजार से अधिक बच्चों की जांच कर उन्हें बिटामिन ए की खुराक दी गई है. इस पोषण माह में कुपोषण की गिरफ्त में बच्चे न आएं इसके लिये सभी सहियाओं को हिदायत दी गई है. [wpse_comments_template]
चाईबासा : 10 हजार से अधिक बच्चों को मिली विटामिन ए की खुराक

Leave a Comment