Search

चाईबासा : महाविद्यालय स्तर पर एडवेंचर व इंटीग्रेशन कैंप के लिए वालंटियर्स चयन प्रक्रिया शुरू

Chaibasa (Sukesh kumar) : चाईबासा महिला कॉलेज में बुधवार से नेशनल एडवेंचर कैंप एवं नेशनल इंटीग्रेशन कैंप के लिए महाविद्यालय स्तर पर वालंटियर्स चयन प्रक्रिया शुरू हुई. इसके तहत कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक कॉलेजों की एनएसएस इकाई से दो-दो वालंटियर्स का चयन किया जाना है. प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा नेशनल इंटीग्रेशन कैंप और नेशनल एडवेंचर कैंप का आयोजन किया जाता है. एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन ने कहा कि नेशनल इंटीग्रेशन कैंप का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और एकजुटता के लिए समाज की रचनात्मक शक्तियों को संगठित करना और उन्हें नेतृत्व प्रोत्साहन और अभिव्यक्ति देना है. साथ ही नेशनल एडवेंचर कैंप का उद्देश्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों के प्रति प्रेम की भावना पैदा करना और एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, पैरा-ग्लाइडिंग और बुनियादी स्कीइंग जैसी साहसिक गतिविधियां आयोजित कर विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिक शक्ति में सुधार करना भी है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-tata-magic-overturned-near-s-turn-seven-injured/">चक्रधरपुर

: एस मोड़ के पास टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी, सात घायल

प्राचार्या ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया

मौके पर प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने सभी छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा इस तरह का आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व में निखार लाता है. महिला कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्होंने वालंटियर्स को अग्रिम बधाई दी. इस अवसर पर बीएड विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी, प्रो राजीव लोचन नामता, प्रो धनंजय कुमार, प्रो सीतेंद्र रंजन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp