Search

चाईबासा: मतगणना कर्मियों को मिला वोटों की गिनती का प्रशिक्षण

Chaibasa: टाटा कॉलेज के बहुउद्देशीय सभागार में मतदान कर्मियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के  वोटों की गिनती का तरीका बताया गया. प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में मतगणना में भाग लेने वाले कर्मी, आरओ तथा एआरओ ने भाग लिया. उपस्थित कर्मियों व अधिकारियों को दायित्व और नैतिक जिम्मेदारियों का भी बोध कराया गया. पंचायत चुनाव के तीसरे व चौथे चरण में हुए मतदान की गिनती 31 मई से की जानी है. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-after-the-arrest-of-ranger-vijay-kumar-there-was-a-panic-in-the-forest-department-many-questions-were-scaring-the-officials/">चाईबासा:

रेंजर विजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद वन विभाग में खलबली, अधिकारियों को डरा रहे कई सवाल

वैध अवैध वोट के संबंध में दी गई तकनीकी जानकारी

[caption id="attachment_319255" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/28may3.jpg"

alt="" width="600" height="252" /> मतगणना का प्रशिक्षण लेने वाले चुनावकर्मी.[/caption] उन्हें बताया गया कि यदि मतों की गिनती के दौरान कोई भी संदेह हो, मतपत्र में stamping लगने की जगह में थोड़ा भी अंतर हो तो समस्या के निदान के लिये और तुरंत ही आरओ या एआरओ से संपर्क करें. ताकि इसका निदान निकाला जा सके. प्रशिक्षण दे रहे अधिकारी एजाज अनवर ने उन्‍हें यह भी बताया कि कोई भी वोट किन परिस्थितियों में अवैध हो सकता है. इसके अलावा बैलट बॉक्स कैसे खोलें इसके सभी तकनीकी पहलुओं पर भी जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें: पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-rajkot-did-not-do-anything-in-eight-years-due-to-which-the-public-has-to-bow-down/">पीएम

मोदी राजकोट में बोले, आठ सालों में कुछ ऐसा नहीं किया, जिससे जनता को सिर झुकाना पड़े
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp