Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र पर ही हमारा आगे का जीवन निर्भर करता है, इसीलिए मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. श्री चौधरी स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. मतदाता जागरूकता के मद्देनजर ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज और टाटा कॉलेज चाईबासा में स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, मतदाता सेल्फी, मतदाता शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी
मौके पर उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम जानकारी ली कि कितने छात्र-छात्राएं का वोटर कार्ड बना हुआ है और कितने पहली बार वोटर्स हैं. उन्होंने कहा कि हमें गर्व महसूस करना चाहिए कि हम अपने मत का प्रयोग करते हुए एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करते हैं. उन्होंने मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
लोकतंत्र पर आधारित सवाल-जवाब भी हुए
उन्होंने बच्चों से लोकतंत्र पर आधारित सवाल-जवाब भी किया. उन्होंने अपील की कि मतदान के दिन अपने परिवार के साथ-साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी अवश्य मतदान करने हेतु प्रेरित करें. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : आजसू की दूसरी लिस्ट जारी, मनोहपुर से दिनेश चंद्र बोयपाई होंगे प्रत्याशी
Leave a Reply