Ranchi/Chaibasa : मतदाताओं का उत्साह नक्सलियों की धमकी पर भारी पड़ गया. नक्सलियों ने पेड़ गिराकर वोट बहिष्कार करने की अपील की. लेकिन उनकी यह धमकी मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने से नहीं रोक सकी. मतदाताओं ने सुरक्षाबलों पर भरोसा जताया है. मतदाता मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल बुधवार की सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले ही भाजपा माओवादी नक्सलियों ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के हाथनाबुरु से दिकुपोंगा जाने वाले सड़क पर पेड़ गिराकर उसपर पोस्टर-बैनर लगा दिया था. इसमें वोट बहिष्कार करने का उल्लेख था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सड़क से पेड़ हटाकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू करवाया. इसके अलावा मनोहरपुर के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनापी में भी नक्सलियों ने वोट बहिष्कार की अपील की. वहीं रवांगदा में बम की खबर आयी. इसके बावजूद मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में वोटर्स की भीड़ उमड़ी. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है, ताकि मतदाता बिना किसी डर भय के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर सके.