- जिले में चलाया गया जागरूकता अभियान, लोगों से वोट करने की अपील
Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव- 2024 के मद्देनजर जिला अंतर्गत स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं की वृहद भागीदारी सुनिश्चित करने की मुहिम चलाई है. नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा द्वारा जागरूकता गतिविधि अंतर्गत बुधवार को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान है. इसमें बड़ी संख्या में सभी मतदान करें.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda : झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर वाहनों की हो रही जांच
इसके बाद उन्होंने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व करते हुए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर उनके द्वारा ईवीएम मशीन की कार्य प्रणाली के बारे में डेमो के माध्यम से बताया गया कि ईवीएम और वीवीपीएटी दोनों ही मशीन कंट्रोल यूनिट के साथ जुड़ी होती है. जैसे ही आप ईवीएम मशीन में बटन दबाते हैं, एक बीप की आवाज आती है और साथ में लगी वीवीपैट मशीन में आपने जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उसकी एक पर्ची प्रिंट होकर दिखने लगती है.
इसे भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस ने पारस महाम्ब्रे को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया
उन्होंने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति वोट डालता है, तो वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल उर्फ वीवीपीएटी मशीन में स्लिप जेनरेट होती है. इस स्लिप को देखने से वोट देने वाले को एक तसल्ली हो जाती है कि उन्होंने जिस उम्मीदवार को वोट दिया है वोट उसी को गया है. कार्यक्रम में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सदर, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : पलामू प्रमंडल में कई दिग्गज नेता थाम सकते हैं सपा का दामन
[wpse_comments_template]