Search

चाईबासा: कुमारडुंगी हेस्सासाई में जलसंकट गहराया, रतजग्गा कर पानी भरते हैं ग्रामीण

Chaibasa : कुमारडुंगी प्रखंड मुख्यालय के कुमारडुंगी हेस्सासाई में जलसंकट गहरा गया है. टोला के लोग रतजग्ग कर पानी भरने को विवश हैं. कुमारडुंगी प्रखंड मुख्यालय स्थित टोला हेस्सासाई में मात्र एक नलकूप है. वह भी आधा से एक घंटा के बीच मात्र एक बाल्टी पानी ही उगल रहा है. अप्रैल माह की भीषण गर्मी में लोग कतार में लगाकर पानी के लिये इंतजार करते हैं. काफी मशक्कत के बाद लोगों को एक बाल्टी पानी नसीब होता है. टोला में लगभग सभी ग्रामीण मजदूर हैं. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-dr-bhimrao-ambedkar-and-mahavir-jayanti-celebrations-organized-at-vidya-mandir/">चक्रधरपुर

: विद्या मंदिर में डॉ. भीमराव अंबेडकर व महावीर जयंती समारोह आयोजित

प्रखंड मुख्यालय का है गांव

एक मुसीबत है कि अपना परिवार चलाना है उसके लिए मजदूरी करते हैं. दूसरा मुसीबत यह है कि मजदूरी करने के बाद पानी के लिए लाइन लगाना पड़ता है. स्थानीय विकास हेस्सा ने कहा की प्रखंड मुख्यालय का गांव होते हुए भी हम ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो रही है. टोला के स्थानीय ग्रामीण पानी नहीं मिलने के कारण एक किलोमीटर दूर दूसरे गांव से पानी लेकर आते हैं और परिवार का प्यास बुझाते हैं.

सप्लाइ पानी की भी व्यवस्था नहीं

मुख्यालय गांव के टोला होने के बाद भी सप्लाई पानी हमारे टोला तक नहीं पहुंच पायी है. कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विभाग तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इस समस्या का समाधान नहीं किया है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्रामीणों को सिर्फ अपना वोट बैंक समझते हैं, लेकिन हमारी परेशानी उन्हें दिखाई नहीं देती है. हालत यह है कि झारखंड अलग राज्य गठन हुये 22 वर्ष बीत गए हैं, गांव के लोगों को ठीक से पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-sadar-block-bjp-workers-celebrated-the-birth-anniversary-of-dr-bhimrao-ambedkar/">चाईबासा

: सदर प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई
[wpdiscuz-feedback id="130v4ts01w" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp