Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : बीती रात से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से रोरो नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. हालांकि जलस्तर में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है फिर भी इसका दायरा कुछ जरूर बढ़ गया है. नदी में पानी होने से इसमें स्नान करने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिली है. जलस्तर बढ़ने का बड़ा फायदा यह हुआ है कि नदी में जितने भी खरपतवार जमे हुए थे सभी को नदी बहा कर ले गई. अब नदी में सिर्फ मटमैला पानी ही दिखाई दे रहा है. जलस्तर बढ़ने और नदी का बहाव तेज होने के कारण प्रतिदिन अपनी गाड़ियों को नदी किनारे धोने वाले चालकों को थोड़ी दिक्कत हुई, क्योंकि नदी के किनारे गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह नहीं थी. यदि रात में ज्यादा वर्षा हुई तो नदी के जलस्तर में और भी वृद्धि होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-theft-of-clamps-from-the-guardwall-on-jaraikela-road-the-department-is-silent/">मनोहरपुर
: जराईकेला मार्ग पर लगे गार्डवॉल से क्लैंप की हो रही चोरी, विभाग मौन [wpse_comments_template]
चाईबासा : रुक-रुक कर हो रही वर्षा से रोरो नदी का जलस्तर बढ़ा

Leave a Comment