Search

चाईबासाः हाथिबारी में 6 माह से जलमीनार खराब, लोग चुआं का पानी पीने को मजबूर

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड का हाथिबारी गांव में हर घर नल योजना के तहत वर्ष 2019 में 5 हजार लीटर की जलमीनार का निर्माण हुआ था. यह जलमीनार पिछले छह महीने से खराब है. इसे लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने नाराजगी जताई. गांव के समाजसेवी समीर पूर्ति ने बताया कि पेयजल विभाग को इसकी जानकारी दी गई है. लेकिन अब तक मरम्मत नहीं किया गया है. इस भीषम गर्मी में लोगों को पेयजल के लिए नदी में स्थित चुआं के गंदे पानी पर आश्रित होना पड़ रहा है.

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विभाग जल्द सोलर जलमीनार की मरम्मत नहीं कराता है, तो ग्रामीण विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे. इस मौके पर राम पूर्ति, शांति पूर्ति, पोंडे पूर्ति, शंकर पूर्ति, शांति गागराई, रायमनी पूर्ति समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp