Search

चाईबासा : शहर में 17 हजार घरों में पाइप लाइन से सीधे नल में आएगा पानी

Chaibasa : नगर पर्षद क्षेत्र के सभी वार्डो में नये सिरे से पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है. इसके लिये जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. बड़ी बाजार के बड़े भाग को कवर कर लगभग 25 सौ घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है. इसका फायदा उन्हें मिल रहा है. अभी भी बड़ी बाजार क्षेत्र के ग्वाला पट्टी, मेरी टोला, बरकंदाजटोली में पाइप लाइन से पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-geography-students-of-womens-college-did-an-educational-tour-of-darjeeling/">जमशेदपुर

: वीमेंस कॉलेज के भूगोल की छात्राओं ने किया दार्जिलिंग का शैक्षणिक भ्रमण

नागरिक स्वयं ही पानी का कनेक्शन लेने के लिये आगे आ रहे

जानकारी के अनुसार पाइप लाइन के माध्यम से शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में लगभग 17 हजार नये कनेक्शन देना है. अब-तक साढ़े तीन हजार कनेक्शन दिया जा चुका है. शेष जहां से पाइप लाइन गुजर रहा है वहां के नागरिक स्वयं ही पानी का कनेक्शन लेने के लिये आगे आ रहें है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-drinking-water-crisis-deepens-in-dumaria-village-villagers-upset/">घाटशिला:

डुमरिया गांव में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीण परेशान

आधार नंबर जमा कर घर में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है

विभाग के द्वारा कनेक्शन लेने वाले का आधार नंबर लेकर उसके घर में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है. अभी अनेक वार्ड हैं जहां पानी का कनेक्शन देना बाकी है. हालांकि शहरी क्षेत्र में पुराने पानी के कनेक्शन से लगभग चार हजार घरों में कनेक्शन दिया गया था. इससे उन्हें पानी की आपूर्ति हो रहीं है. क्षेत्र में एक बड़ी जनसंख्या पानी के लिये परेशान रहती थी. लोगों की परेशानी दूर करने के लिए नये सिरे से सभी वार्डो में पानी का नया कनेक्शन दिया जा रहा है. [caption id="attachment_271377" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/paip-line-111-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> टुंगरी क्षेत्र में पाइप लाइन कनेक्शन देने का काम करते पीएचईडी तथा नप के कर्मी[/caption] इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-passengers-upset-due-to-dust-blowing-on-chakulia-underpass-road/">घाटशिला:

चाकुलिया अंडरपास सड़क पर धूल उड़ने से राहगीर परेशान.

नप लगाएगा पानी का मीटर

कनेक्शन देने का काम पूरा होने के बाद नगर पर्षद द्वारा सभी घरों में पानी का मीटर लगाया जाएगा. उपभोक्ता जितना पानी खर्च करेगा उससे निश्चित चार्ज वसूला जाएगा. नप के सिटी प्रबंधक ज्योति पुंज ने बताया कि पानी के कनेक्शन का काम खत्म होने के बाद सभी घरों को पानी के मीटर से जोड़ा जाएगा. पीएचईडी के कनीय अभियंता कामदेव उरांव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पानी का कनेक्शन देने का काम जोरों पर है. कोशिश है कि सभी घरों को जल्द से जल्द पानी के कनेक्शन से जोड़ दिया जाए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp