: वीमेंस कॉलेज के भूगोल की छात्राओं ने किया दार्जिलिंग का शैक्षणिक भ्रमण
नागरिक स्वयं ही पानी का कनेक्शन लेने के लिये आगे आ रहे
जानकारी के अनुसार पाइप लाइन के माध्यम से शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में लगभग 17 हजार नये कनेक्शन देना है. अब-तक साढ़े तीन हजार कनेक्शन दिया जा चुका है. शेष जहां से पाइप लाइन गुजर रहा है वहां के नागरिक स्वयं ही पानी का कनेक्शन लेने के लिये आगे आ रहें है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-drinking-water-crisis-deepens-in-dumaria-village-villagers-upset/">घाटशिला:डुमरिया गांव में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीण परेशान
आधार नंबर जमा कर घर में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है
विभाग के द्वारा कनेक्शन लेने वाले का आधार नंबर लेकर उसके घर में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है. अभी अनेक वार्ड हैं जहां पानी का कनेक्शन देना बाकी है. हालांकि शहरी क्षेत्र में पुराने पानी के कनेक्शन से लगभग चार हजार घरों में कनेक्शन दिया गया था. इससे उन्हें पानी की आपूर्ति हो रहीं है. क्षेत्र में एक बड़ी जनसंख्या पानी के लिये परेशान रहती थी. लोगों की परेशानी दूर करने के लिए नये सिरे से सभी वार्डो में पानी का नया कनेक्शन दिया जा रहा है. [caption id="attachment_271377" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> टुंगरी क्षेत्र में पाइप लाइन कनेक्शन देने का काम करते पीएचईडी तथा नप के कर्मी[/caption] इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-passengers-upset-due-to-dust-blowing-on-chakulia-underpass-road/">घाटशिला:
चाकुलिया अंडरपास सड़क पर धूल उड़ने से राहगीर परेशान.

Leave a Comment