Search

चाईबासा : नक्सली सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए लेवी वसूलने वाले युवकों से हथियार, पर्चा व रसीद बरामद

Chaibasa : चाईबासा पुलिस ने पीएलएफआई के सुप्रीमो नक्सली दिनेश गोप के दस्ता के लिए लेवी वसूलकर पहुंचाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों को बिरकेल के जंगल से गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को एसडीपीओ दिलीप खलको ने ने अपने कार्यालय में बताया कि पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के सुप्रिमो दिनेश गोप के दस्ता के लिए कुछ लोग लेवी वसूलने और लेवी नहीं देने पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बिरकेल, गुंडीदिरि, जराकेल के आसपास के जंगल में घूम रहे हैं. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सशस्त्र बलों के साथ बिरकेल के जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में अभियान चलाया गया. अभियान में जंगल में तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिले. उन्होंने पूछताछ में अपना नाम रमाय भैसा (35 वर्ष) बताया. वह कोटागाड़ा, बिरकेल, गुदड़ी थाना का रहने वाला है. दूसरा युवक दामु बरजो (38 वर्ष) गुदड़ी थाना के टाकुब पंचायत के कमरोड़ा वर्तमान सा०- हिलवाबाड़ी का रहने वाला है. तीसरा युवक मंगरा टुटी उर्फ मतियस टुटी (22 वर्ष) गुदड़ी थाना के बिरकेल का रहने वाला है. इसे भी पढ़ें : गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-used-to-do-recovery-at-night-wearing-police-uniform-arrested/">गढ़वा:

पुलिस की वर्दी पहनकर रात में करता था वसूली, गिरफ्तार
गिरफ्तार तीनों युवकों की तलाशी ली गई. उनके पास से एक दोनाली रायफल, 12 बोर की छह जिन्दा गोली और 7.2 एमएम का एक जिन्दा कारतूस मिला है. इनके पास से लेवी से संबंधित पर्चा और चंदा रसीद बरामद हुआ है. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापामारी अभियान में गुदड़ी थाना प्रभारी दीनबंधु कुमार, एसआई अविनाश कुमार, आईआरबी के एसआई चक्रधर महतो और गुदड़ी थाना व आईआरबी के सशस्त्र जवान शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp